द.अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट की इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी इस जीत का जश्न अच्छी तरह से मना भी नहीं सकी थी, कि उसे एक बुरी खबर मिल गई। जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज़ नाथन लियोन पर आईसीसी ने मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया है।
इस वजह से लगा लियोन पर जुर्माना
डरबन टेस्ट के चौथे दिन जब 417 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम 39 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर खेल रही थी। तब ही मार्करैम ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद स्क्वायर लेग पर खेली लेकिन वह डीविलियर्स के कहने पर भी रन के लिये नहीं दौड़े। डीविलियर्स को वापस लौटना पड़ा लेकिन जब तक वह क्रीज पर पहुंचते डेविड वार्नर का थ्रो लियोन के पास पहुंच गया था और डीविलियर्स रन आउट हो चुके थे। लेकिन असली मामला यहीं से शुरू हुआ, जब नाथन लियोन ने विकेट की खुशी में झूमते हुए गेंद को ज़मीन पर गिर हुए डीविलियर्स की तरफ फेंक दिया।
लियोन को मिले दो डिमेरिट अंक
लियोन को आईसीसी ने लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी करार दिया है और इस घटना के लिए उन्हें दो डिमेरिट अंक भी दिए जाएंगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोन ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद डीविलियर्स से इस घटना के लिए माफी भी मांग ली थी। लियोन का खुद का भी मानना था कि, डीविलियर्स के आउट होने के बाद जो भी हुआ उसकी कोई जरूरत नहीं थी और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
वॉर्नर और डि कॉक की घटना पर फील्ड अंपायर लेंगे फैसला
ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेवि़ड वॉर्नर और क्विंटन डि कॉक के बीच हुई घटना पर फैसला फील्ड अंपायर और मैच रेफरी लेंगे। चौथे दिन चाय के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जिस वक्त ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, उस समय ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक आपस में भिड़ गए।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस घटना की जांच भी शुरू कर दी है।